17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर से हो रही पहाड़ की पहरेदारी

गया/बाराचट्टी: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोन्ही-जमझोर इलाके में रविवार की सुबह कोबरा व माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल माओवादियों का सुराग पाने के लिए डॉग स्कवाड को जंगल में उतारा गया है. टीम में शामिल 10 से अधिक प्रशिक्षित कुत्ते व उनके केयर टेकर (जवान) शामिल हैं. इसका नेतृत्व कोबरा कमांडेंट रवीश कुमार […]

गया/बाराचट्टी: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोन्ही-जमझोर इलाके में रविवार की सुबह कोबरा व माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल माओवादियों का सुराग पाने के लिए डॉग स्कवाड को जंगल में उतारा गया है. टीम में शामिल 10 से अधिक प्रशिक्षित कुत्ते व उनके केयर टेकर (जवान) शामिल हैं. इसका नेतृत्व कोबरा कमांडेंट रवीश कुमार कर रहे हैं. डॉग स्कवाड ने पूरे दिन जंगल में खाक छाना, लेकिन, देर शाम तक घायल माओवादियों का सुराग नहीं मिला था.
सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार ने बताया कि खुफिया सूत्रों के अनुसार, महिला माओवादी के साथ गुलशन व एक अन्य माओवादी भी मारा गया है. कई अन्य माओवादी निश्चित तौर पर घायल भी हुए हैं. उन दोनों के शवों को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
आइजी ने बताया कि भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन इलाके का दूसरे दिन भी हेलीकॉप्टर से सर्वे किया गया. जंगल में माओवादियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी गयी. झारखंड इलाके से घेराबंदी का नेतृत्व चतरा एसपी कर रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है. फिलहाल लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा.
महिला माओवादी ने चलायी थी गोली : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि महिला माओवादी के शव के पास से इंसास राइफल की गोलियों के छह खोखे मिले हैं. उसके शव का पोस्टमार्टम सोमवार को मगध मेडिकल कॉलेज में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया.
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. अब तक उसके किसी भी परिजन ने शव लेने के लिए संपर्क नहीं किया है.
एसएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के बयान पर बाराचट्टी थाने में भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन के कमांडर इमामगंज थाने के असुरैन गांव के रहनेवाले उमा उर्फ इंदल गंझू सहित 60 माओवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मारी गयी महिला माओवादी के पास से बरामद इंसास राइफल, कारतूस, वायरलेस सहित अन्य सामान की जब्ती सूची भी कोर्ट के सामने पेश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें