बोधगया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को महाबोधि मंदिर में पूजा करने के बाद अन्य स्थानों पर जायेंगे. सुबह नौ बजे सीएम महाबोधि मंदिर में पूजा करेंगे. बीटीएमसी कार्यालय की बगल स्थित बोधगया निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार एवं परिवर्तन-परिवर्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे. यहां पहले से बने भवन के पिछले हिस्से में नया भवन बनाया जाना है.
इस पर 67 लाख 88 हजार खर्च होंगे. महाबोधि मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री शेखवारा गांव जायेंगे. सीएम गया-डोभी रोड पर शेखवारा गांव में स्थित नंदनी डेयरी प्रोजेक्ट व वर्मी कंपोस्ट के साथ-साथ श्री विधि से की जा रही खेती का भी जायजा लेंगे. बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गयी है.
महाबोधि मंदिर क्षेत्र व शेखवारा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्र, थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, एसआइ जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर वापस लौटने तक श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश पर रोक लगी रहेगी.