शहर में निकली ‘जागो भारत’ दौड़
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के बैनर तले बुधवार को शहर में ‘जागो भारत’ दौड़ का आयोजन किया. इस दौरान पूरा शहर स्वामी विवेकानंद के जयघोष से गूंज उठा. दौड़ की शुरुआत गांधी मैदान से हुई.
यहां से कार्यकर्ता शहर के राय काशीनाथ मोड़, सिविल लाइंस, जीबी रोड, गोल पत्थर, टेकारी रोड से होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के उद्घोष के साथ वंदे मातरम, नंद के आनंद के व जय विवेकानंद आदि नारे भी लगा रहे थे.
इस संबंध में परिषद के मगध विश्वविद्यालय प्रमुख व सीनेट सदस्य रूपेश कुमार ने बताया कि स्वामी जी के विचारों को जन–जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके विचार को जिस तरह से युवा भूलते जा रहे हैं और पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं, वह दुर्भाग्य की बात है. युवाओं को जाग्रत करने के लिए पूरे देश में दौड़ लगायी जा रही है.
इस अवसर पर सौरभ कुमार, दीपचंद गुप्ता, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, राजीव झा, अजीत कुमार, अमित कुमार छोटी, विश्वेश्वर कांत कुमार, शशिकांत कुमार व अन्य मौजूद थे. उधर, स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान से ही विभिन्न संगठनों ने भी जागो भारत दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान राय काशी नाथ मोड़, सिविल लाइंस, जीबी रोड, गोल पत्थर, टिकारी रोड, स्वराज्य पुरी रोड होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचे.
इसमें युवक, युवतियां डीएवी कैंट, रोटरी क्लब मानपुर, नेशनल स्कूल, मगध विवि, गया कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय संख्या दो, गायत्री शक्ति पीठ, बजरंग दल व भाजयुमो आदि के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में डॉ गिरजा शंकर प्रसाद, डॉ विजय कुमार करण, डॉ एएन राय, रामनवमी जी आदि ने हरि झंडी दिखा कर दौड़ शुरू कराया. कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद की आरती से हुआ. इस अवसर पर केवी वन के छात्र मो साकिब ने ओजपूर्ण भाषण दिया.
कार्यक्रम का संयोजन रजनीकांत ने किया. इस मौके पर डॉ दया शंकर पांडेय, धर्मेद्र कुमार, प्रकाश कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, वरुण कुमार, गणोश प्रसाद, सुशील कुमार, वीणा गुप्ता, रागिनी कुमारी, वीणा भदानी, चंद्रमोहनी शर्मा आदि मौजूद थे.