गया : एनएसयूआइ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव भोला यादव के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सीताराम सिंह से मुलाकात की. उन्होंने श्री सिंह को बताया कि स्नातक तृतीय खंड के परीक्षाफल में त्रुटि रहने के कारण पीजी में नामांकन कराने से अधिकतर छात्र वंचित रह जायेंगे.
इस कारण इसकी तिथि बढ़ायी जाये. उन्होंने छात्र संघ चुनाव की तिथि भी जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की. इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन भी दिया गया. इस मौके पर संतोष कुमार, जगन्नाथ गौतम, शुभम कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, हर्ष आदि मौजूद थे.
मेंपैसालगायागयाहै.