शेरघाटी : मध्य विद्यालय दुल्हिन मंदिर में दो दिनों से स्कूली बच्चों को मिलनेवाला मध्याह्न् भोजन चावल के अभाव में बंद है. इससे यहां छात्रों की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. खाना न बनने से बच्चे स्कूल कम आ रहे हैं. ज्ञातव्य है कि स्कूल में कुल 587 बच्चों का नामांकन है.
बुधवार को इनमें से 299 बच्चे ही उपस्थित रहे. प्रभारी शिक्षिका प्रमिला कुमारी ने बताया कि चावल नहीं रहने की जानकारी प्रखंड मध्याह्न् भोजन प्रभारी को दे दी गयी है. इसका आवंटन होने के बाद मध्याह्न् भोजन शुरू कर दिया जायेगा.