गया: 18 सितंबर से शुरू होनेवाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने को लेकर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार व सिटी डीएसपी अली अंसारी ने विचार-विमर्श किया. साथ ही पितृपक्ष मेला क्षेत्र में उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया, जहां पुलिस बलों की तैनाती होगी.
शहर के चारों तरफ से पुलिस का सुरक्षा घेरा बनाने पर भी विचार किया. दोनों डीएसपी ने विष्णुपद मंदिर से होते हुए चांदचौरा, रामसागर तालाब, कोयरीबारी, पीरमंसूर रोड, जीबी रोड, गोलपत्थर, दु:खहरनी मंदिर रोड, किरानी घाट, पंचायती अखाड़ा, पहासवर मोड़ होते प्रेतशिला तक पहुंचे. साथ ही जहां-जहां चेक पोस्ट लगाये जायेंगे, वहां कितनी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती होगी, इस पर विचार विमर्श किया. वहां से निकले दोनों डीएसपी बागेश्वरी मुहल्ला होते स्टेशन रोड, गुमटी नंबर एक, नाजरेथ स्कूल, मिर्जा गालिब कॉलेज, एपी कॉलोनी, सिकरिया मोड़, मिलिटरी कैंप, घुघड़ीटांड होते केंदुई गये और वहां का जायजा लिया. ?
डीएसपी श्री कुमार ने बताया के पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मेला के दौरान करीब 3000 जवान तैनात किये जायेंगे.