गया : किसान सलाहकार, कृषि विभाग व किसानों के बीच की मजबूत कड़ी है, जिस और मजबूत बनाये जाने की जरूरत है. ये बातें रविवार को नूतन नगर के राधाकृष्ण मेमोरियल हॉल में किसान सलाहकारों को को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि किसान सलाहकारों के बेहतर कार्यो की बदौलत ही राज्य सरकार के कृषि विभाग को कृषि कर्मण्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बावजूद राज्य सरकार किसान सलाहकारों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. लेकिन, अब किसान सलाहकार भी चुप नहीं बैठेंगे. सभी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. इसके लिए सभी जिलों में सम्मेलन किया जा रहा है.
अक्तूबर में राज्य सम्मेलन पटना में किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सेवा नियमित करने व मानदेय पांच हजार रुपये 15 हजार रुपये करने की मांग की जायेगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो फिर से आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. सम्मेलन को संघ के राज्यस्तरीय नेताओं, विभिन्न जिलाध्यक्षों व स्थानीय किसान सलाहकारों ने संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार गौतम व संचालन प्रदेश सचिव संजय कुमार ने किया.
प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार चतुर्वेदी, संगठन प्रवक्ता अमरनाथ आरोही, प्रदेश मीडिया प्रभारी व संगठन मंत्री मृत्युंजय कुमार अकेला समेत बड़ी संख्या में किसान सलाहकार उपस्थित थे.