गया : शहर में बनी नयी ट्रैफिक नीति को तोड़ना युवकों को महंगा पड़ा. युवकों ने नियम तोड़ने के साथ ट्रैफिक पुलिस से र्दुव्यवहार भी किया. शनिवार की रात जीबी रोड में नियमों को तोड़ कर बाइक चलानेवाले दो युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने टोका.
इस पर मुफस्सिल थाने के रसलपुर गांव निवासी दोनों युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ र्दुव्यवहार किया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी दोनों को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस थाने ले आये.
जेल जाने के नाम पर दोनों युवकों की हालत खराब हो गयी. युवकों ने जब ट्रैफिक पुलिस से माफी मांगी तब जान बची. पिछले 22 अगस्त को दो युवकों ने मानपुर लोहा पुल के पास ट्रैफिक पुलिस के साथ र्दुव्यवहार किया था. इससे पहले 2012 में शहर में रहनेवाले एक ख्याति प्राप्त डॉक्टर व उनके बेटे ने जीबी रोड में सरेआम ट्रैफिक पुलिस के साथ र्दुव्यवहार किया था.ट्रैफिक पुलिस ने बाप–बेटे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. बाद में दोनों को जमानत लेनी पड़ी.