गया: 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा की प्रस्तावित हुंकार रैली में गया जिले से पांच लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके लिए बूथ लेवल से जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क व बैठकों का दौर जारी है.
पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी रैली को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज, गुरुआ व टिकारी के नेताओं के साथ बैठक हुई. इसमें हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से 50 हजार कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करने पर सहमति बनी.
पार्टी प्रवक्ता युगेश कुमार ने बताया कि बैठक में बूथ कमेटी के कामकाज की समीक्षा की गयी. साथ ही कमेटी में 30 से 25 लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, महामंत्री मनंजय सिंह, अजय कुमार, नरेंद्र सिंह दांगी, सरयू ठाकुर, शांति देवी, शोभा सिन्हा, उपेंद्र सिंह, श्याम सुंदर शर्मा समेत कई अन्य शामिल थे.