गया: युवा व विशेष कर महिला मतदाताओं की मतदान में भागीदारी के सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में स्वीप सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान में 278 छात्राओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया. लगभग सात सौ प्रपत्र छात्राओं के बीच बांटा गया.
जिला प्रशासन ने प्रत्येक शुक्रवार को छात्राओं से संबंधित इआरओ को हस्तगत कराने को कहा गया है.
छात्राओं को प्रपत्र छह भरने को कहा गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि स्वीप का अगला शिविर दस सितंबर को एएम कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. इस अभियान में एसडीओ मकसूद आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरज नारायण सुधांशु व अन्य मौजूद थे.