बोधगया : सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया. बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, तो शिक्षकों ने गुरु–शिष्य के बीच के संबंधों पर प्रकाश डाला.
मानव भारती नेशनल स्कूल में आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार ने कहा कि गुरु व शिष्य के संबंध अद्वितीय है. दशकों पहले शिक्षक व छात्र के बीच जो संबंध थे, आज नहीं दिख रहा है.
कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के प्रोक्टर नंद कुमार यादव, पीजी टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र नाथ वर्मा, सहित अन्य विद्वत जनों ने अपने उद्गार व्यक्त किये. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य नूतन सिंह ने किया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
कर्नल भी हुए शरीक
शिक्षक दिवस पर जय हिंद पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम को आयोजन किया गया. यहां ओटीए के कर्नल डीसीवी शाह व गया कॉलेज के अंगरेजी विभागाध्यक्ष डॉ के के नारायण शामिल हुए. स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश कर लोगों की तालियां बटोरी.
स्कूल के निदेशक केडी प्रसाद ने लाइफ लौंग लर्निग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उक्त सूत्र का पालन करने वाले छात्र हमेशा आगे बढ़ते जायेंगे. इससे पहले शिक्षकों व अतिथियों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम में स्कूल के संरक्षक कपिलदेव सिंह, प्राचार्य एसके वर्मा उप निदेशक अशोक कुमार आदी शामिल हुए.