गया: भूमि विवाद में बुधवार को गेवाल बिगहा मुहल्ले के माली बगीचा के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के जगत कुमार संतोष व विपिन कुमार सिन्हा बीच मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही मारपीट करनेवाले शांत हो गये. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से शिकायत की.
इस घटना को लेकर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी डीएसपी अली अंसारी ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट हुई है. इस घटना को लेकर टनकुप्पा अंचल कार्यालय में सहायक के पद पर पोस्टेड जगत कुमार संतोष ने बताया कि विपिन कुमार व उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की है. इसमें उन्हें सिर में चोट लगी. उनके साला पवन कुमार का सिर फट गया. बहन शांति देवी का पैर टूट गया व उनसे सोने का चेन छीन लिया. इस घटना में उनके रिश्तेदार रघु प्रसाद भी घायल हो गये. इधर, विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि भूमि विवाद दो वर्ष से चला आ रहा है.
विवाद के दौरान जगत कुमार संतोष के परिजनों ने उनके बेटे मिक्की कुमार को लोहे के रड मार कर घायल कर दिया. उसकी हालत गंभीर है. उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.