10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 लाइटों से जगमग होंगे फल्गु नदी के घाट

गया: विष्णुपद मंदिर के आसपास पर्यटकीय संरचना का विकास व सौंदर्यीकरण करने की योजना है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने 247.65 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इसके मद्देनजर शनिवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने विष्णुपद मंदिर परिसर व फल्गु नदी घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि सभी फल्गु नदी […]

गया: विष्णुपद मंदिर के आसपास पर्यटकीय संरचना का विकास व सौंदर्यीकरण करने की योजना है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने 247.65 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इसके मद्देनजर शनिवार की शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने विष्णुपद मंदिर परिसर व फल्गु नदी घाटों का निरीक्षण किया.
डीएम ने बताया कि सभी फल्गु नदी घाट जगमग होंगे. घाटों पर 55 स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. डीएम ने सभी लाइटों को एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. घाटों पर पांच से आठ आरसीसी यात्री शेड का भी निर्माण कराया जायेगा. यात्री शेड में फ्लोरिंग का भी काम किया जायेगा. घाटों तक जानेवाली सीढ़ियों का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके बाद विष्णुपद मंदिर के घाटों पर घूमना रमणीक होगा.
डीएम ने निगमायुक्त डॉ नीलेश देवरे को पूरे विष्णुपद मंदिर परिसर व नदी घाटों की नियमित साफ-सफाई व नदी में डाले गये मलबे व कूड़े को हटाने का निर्देश दिया. विष्णुपद मंदिर परिसर में ट्रैफिक आइसलैंड, मंदिर के फोरकोर्ट के विकास, पार्किग व पेलमेंट का निर्माण व बाहरी विद्युतीकरण आदि का काम कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने देवघाट स्थित व्यायामशाला के पहलवानों से मिले. डीएम ने पहलवानों से कहा कि प्रयास जारी रखें, ताकि वे लोग देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें.
डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि पहलवानों के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. डीएम को पंडों ने बताया कि यहां वर्ष भर तीर्थयात्री आते रहते हैं.
घाटों पर साफ-सफाई के लिए नाले का निर्माण व जगह-जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था के अलावा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें