गया: शहर में डीएम व आयुक्त कार्यालय के पास सरेआम पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) धीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट व लूटपाट करने के मामले में कोंच थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रात में कोंच थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने खजूरी गांव में छापेमारी की.
इस संबंध में टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में खजूरी निवासी बिंदेश्वर पासवान, रामानुज राम, शंकर राम व राजेश भगत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन आरोपितों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सौंप दिया जायेगा. इनके विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
घटना के संबंध में पोस्टेड पीआरएस श्री कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम हमलावरों ने डीएम व आयुक्त कार्यालय के पास हमला किया और उनके साथ लूटपाट की थी. इस मामले में खजूरी निवासी महेंद्र कुमार दास, राजेश भगत, योगेंद्र यादव, रामानुज राम, शंकर राम, अरविंद कुमार, बिंदेश्वर पासवान को नामजद आरोपित किया गया है. इनमें से तीन आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.