बोधगया: महाबोधि मंदिर के पूरब समाधि स्थल की चारों तरफ स्थित दुकानों को बुधवार को तोड़ दिया जायेगा. प्रशासन ने सोमवार को इस नतीजे पर पहुंचने के पहले काफी देर तक बीटीएमसी कार्यालय में मंत्रणा की.
बोधगया के सीओ जर्नादन प्रसाद ने बताया कि उक्त मार्केट के दुकानदारों ने लिखित रूप से यह स्वीकार किया है कि दुकानों का स्वामित्व बोधगया मठ के पास है. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा इस बारे में मठ को भी नोटिस दिया गया था. अंतत: यह निर्णय लिया गया कि उक्त जमीन बिहार सरकार की है, इसलिए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.
उन्होंने बताया कि बुधवार से दुकानों को हटाये जाने का काम शुरू करा दिया जायेगा. इससे पहले बीटीएमसी कार्यालय में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, डीएसपी सतीश कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बुधवार को दुकानों को तोड़े जाने रणनीति बनायी. पिछली बार पुलिस को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. सीओ ने बताया कि दुकानों को हटाया जाना तय है. उक्त मार्केट में 56 दुकानें हैं. इन्हें सुरक्षा के नाम पर हटाया जा रहा है.