गया: चांदचौरा मुहल्ला स्थित रामचंद्र सिंह बनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. सोमवार को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने व्यवहार न्यायालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के घर की संपत्ति को कुर्क करने के लिए आवेदन दिया. सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
शहर में स्थित उसके सभी ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. आरोपित पर दबाव बनाने के लिए उनकी संपत्ति कुर्क की जायेगी. इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को रामचंद्र सिंह बनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय की पूर्व छात्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर 30 अगस्त को स्कूल की छात्राओं ने हंगामा भी किया था.