Advertisement
डॉ सुशील सिंह बने एमयू के कुलसचिव
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह को कुलसचिव बना दिया गया है. इस आशय की राजभवन से जारी अधिसूचना मंगलवार को एमयू मुख्यालय पहुंची. इसमें डॉ सुशील कुमार सिंह को एमयू के कुलसचिव पद पर नियुक्त होने की बात कही गयी है. डॉ सिंह ने बताया कि बुधवार को […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह को कुलसचिव बना दिया गया है. इस आशय की राजभवन से जारी अधिसूचना मंगलवार को एमयू मुख्यालय पहुंची. इसमें डॉ सुशील कुमार सिंह को एमयू के कुलसचिव पद पर नियुक्त होने की बात कही गयी है. डॉ सिंह ने बताया कि बुधवार को वह कुलसचिव का कार्यभार संभालेंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को डॉ डीके यादव ने कुलसचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कुलपति के मौखिक आदेश पर एमयू के प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह मंगलवार को कुलसचिव के प्रभार में रहे. डॉ यादव के मार्च में लंबी छुट्टी पर चले जाने के वक्त भी परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह को कुलसचिव का प्रभार सौंपा गया था. डॉ सिंह ने बताया कि फिलहाल एमयू में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू होनेवाली है. इस परीक्षा को संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एमयू के पूर्व कुलपति डॉ अरुण कुमार के कार्यकाल में प्राचार्यो की नियुक्ति में अनियमितता को लेकर निवर्तमान कुलसचिव डॉ यादव पर भी निगरानी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद डॉ यादव पर कुलसचिव का पद छोड़ने का दबाव भी बढ़ता जा रहा था.
इस बीच, राजभवन द्वारा एमयू के कुलपति से कुलसचिव पद के लिए तीन नाम मांगे गये थे. कुलपति ने इसके लिए एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह व जूलॉजी के प्रो वीरेंद्र कुमार के नाम भेजे थे. इसके बाद डीएसडब्ल्यू डॉ सिंह के कुलसचिव बनने से इनकार के बाद सिर्फ दो नामों में किसी एक का चयन करना था. शनिवार की शाम राजभवन सचिवालय ने परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह को कुलसचिव बनाये जाने पर मुहर लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement