बोधगया: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व बोधगया के शेखवारा गांव में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा है. मंगलवार की सुबह सात बजे मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी नैयर हसनैन खान व डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने शेखवारा पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने आयोजन स्थल को तैयार करने में लगे कनीय पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये.
इसके बाद दोपहर में सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह व बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने भी शेखवारा गांव पहुंचे. और यहां की गयी तैयारी का मुआयना करने के बाद अधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े कई निर्देश दिये. गौरतलब है कि गुरुवार को शेखवारा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है, और यहां जीविका द्वारा निर्देशित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से ‘श्रीविधि’ से की जा रही धान व गेहूं की खेती के बारे में जानकारी भी सीएम लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले यहां अंचल अधिकारी व बीडीओ द्वारा शिविर लगा कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.
शिविर में इंदिरा आवास, बीपीएल परिवारों का चयन सहित दाखिल खारिज व जमीन से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जा रहा है. शेखवारा गांव में सीएम के आगमन को लेकर सड़कें व कार्यक्रम स्थल को चकाचक किया जा रहा है.