गया: शहर के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित रामचंद्र सिंह वनमाली कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ व शारीरिक शोषण करने के आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शनिवार को उनके घर पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले सहित अन्य इलाकों में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
गौरतलब है कि 29 अगस्त को छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल से फरार हैं. छात्राओं द्वारा हंगामा करने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन उसकी गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस सक्रिय नहीं हुई. इसके बाद शुक्रवार को सैकड़ों छात्रएं सड़क पर उतर गयीं. डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम ने आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब पुलिस सक्रिय हुई. इस घटना को लेकर कई संगठनों ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मोरचा खोल दिया है. एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उनका संगठन सड़क पर उतर जायेगा. आरोपित 29 अगस्त से लगातार फरार हैं. आरोपित शुक्रवार व शनिवार को भी विद्यालय नहीं आये.
इसके विरुद्ध शिक्षा विभाग की ओर क्या कार्रवाई की गयी. इस पर सवाल का जवाब जानने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद के मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनके फोन की घंटी लगातार बजती रही और डीइओ ने फोन नहीं रिसीव किया. हालांकि, घटना के दिन डीइओ ने बताया था कि आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर को अनुशंसा भेजी जायेगी. अब सवाल है कि डीइओ फोन क्यों नहीं रिसीव कर रहे हैं. क्या वह भी आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक के पक्ष में उतर गये हैं?