गया: एआइएसएफ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने निजी स्कूलों के संचालकों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव मणि कुमार, संयुक्त सचिव धर्मेद्र कुमार, मगध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, प्रतिनिधि सोनी कुमारी आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 (धारा 12) में निजी स्कूलों में एक चौथाई नामांकन गरीब बच्चों का करने का स्पष्ट आदेश है.
लेकिन, इसका घोर उल्लंघन किया जा रहा है. मणि कुमार ने बताया कि जब इसकी जानकारी लेने कुछ स्कूलों में पहुंचे, तो अधिकतर नामचीन स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन ही नहीं मिला. परवेज आलम ने बताया कि इस संबंध में डीइओ द्वारा जारी सूची में केवल 10 निजी स्कूलों ने 2012 में आधे-अधूरे नामांकन किया है.
नामांकन को शत -प्रतिशत लागू कराने के लिए डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल को डीएम ने विश्वास दिलाया कि हर हाल में न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में कुछ नामांकन कराये गये हैं. उनमें डीएवी मानपुर, सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर, एलिगेंट पब्लिक स्कूल, परम ज्ञान निकेतन, ज्ञान स्थली भदेजा, ज्ञान भारती कैंट एरिया, जयहिंद पब्लिक स्कूल, मॉडर्न अकादमी, ग्रीन फिल्ड, आरजेएस इंटरनेशनल आदि शामिल हैं. इसके अलावा किसी भी स्कूल में गरीब बच्चों का नामांकन नहीं किया गया है.