गया: गुरुवार को लगातार चौथे दिन अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने ड्यूटी नहीं की. गुरुवार को भी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
उधर, सीनियर डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद जूनियर की हड़ताल के चलते अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. मरीजों के मरने का सिलसिला जारी है.
बुधवार की देर रात से गुरुवार की देर रात तक इमरजेंसी वार्ड में 10 मरीजों की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन यह मानने से मना कर रहा है कि इलाज की कमी में लोगों की मौत हो रही है.