10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन मद में कमी, पेंशन में वृद्धि

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सालाना बजट 2015-16 में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन के मद में पिछले वर्ष की तुलना में कम खर्च होगा, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ के मद में ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. रविवार को एमयू के सीनेट द्वारा वार्षिक बजट पारित किया गया. इसे एमयू के […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सालाना बजट 2015-16 में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन के मद में पिछले वर्ष की तुलना में कम खर्च होगा, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ के मद में ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. रविवार को एमयू के सीनेट द्वारा वार्षिक बजट पारित किया गया.
इसे एमयू के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने बजट अभिभाषण पढ़ा व एक वर्ष में कुल आय 108 करोड़ 75 लाख 63 हजार 780 रुपये होना बताया. इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों सहित अन्य मदों में कुल खर्च 766 करोड़ 98 लाख 10 हजार 746 रुपये का व्यय बताया गया है. इस प्रकार बजटीय घाटा 658 करोड़ 22 लाख 46 हजार 966 रुपये हैं, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए सरकार से अपेक्षा की गयी है.
एमयू के सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने बताया कि बजट में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के बजट में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन के मद में 401 करोड़ पांच लाख 576 रुपये रखे गये थे. पर, शिक्षकों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के कारण 2015-16 की बजट में इसमें कमी आयी है. इस वर्ष वेतन मद में 393 करोड़ 67 लाख दो हजार 657 रुपये का अनुमानित व्यय रखा गया है. इसी तरह शिक्षकों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ के मद में पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष के बजट में सेवानिवृत्ति लाभ के मद में 186 करोड़ 25 लाख 50 हजार 74 रुपये रखे गये थे, जो इस वर्ष बढ़ कर 264 करोड़ 61 लाख 73 हजार 467 रुपये हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें