बोधगया: थाइलैंड में 13 अप्रैल से नये वर्ष की शुरुआत होने के अवसर पर सोमवार को स्थानीय रॉयल थाई मोनास्टरी में होली खेली गयी. इसमें मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार अग्रवाल सहित प्रशिक्षु आइएएस योगेंद्र सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल, बीडीओ अजय कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. थाइलैंड की परंपरा के मुताबिक, नये वर्ष के स्वागत में सुगंधित जल के साथ होली खेली जाती है.
लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं व सुगंधित जल का छिड़काव कर होली खेलते हैं. इसी के तहत सोमवार को थाई मोनास्टरी में होली का समारोह का आयोजन किया गया. थाइलैंड के लोगों का मानना है कि पवित्र जल के छिड़काव से गुजरे वर्ष की सभी समस्याएं व बुरे विचारों का नाश हो जाता है व नव वर्ष में सुखद जीवन जीने के लिए तैयार हो जाते हैं.
इस होली समारोह में बौद्ध श्रद्धालुओं के सहयोग से मोनास्टरी प्रबंधन द्वारा भिक्षुओं को खाद्य सामग्री दान किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना व बुद्ध की मूर्ति पर सुगंधित जल चढ़ा कर की गयी. इसके बाद सुगंधित जल को भिक्षुओं पर छिड़काव किया गया व उन्हें दान दिये गये. सभी भिक्षुओं व श्रद्धालुओं को मुख्य भिक्षुओं ने नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी.