गया: शहर में स्थित आइएमए हॉल के सभागार में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री शाहिद अली खान ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और कहा कि कार्यकर्ताओं की सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जदयू परिवार के लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा. सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों को इस दल में पूरी भागीदारी दी जायेगी.
मंत्री ने जनता दल यू संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. मंत्री ने कहा कि अब बिहार के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजनाओं की गंगा बहा दी है. गांवों के सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं.
इस दौरान जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों व जदयू के विभिन्न इकाइयों के जिलाध्यक्षों ने अपनी-अपनी बातें मंच के माध्यम से मंत्री के समक्ष रखी. पूर्व मंत्री सह विधायक अनिल कुमार सिंह, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, अतरी के विधायक कृष्ण नंदन यादव, शेरघाटी के विधायक विनोद यादव, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, गया जिला संगठन प्रभारी प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, बीटीएमसी सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, मुनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, रामाश्रय शर्मा, राम कुमार मेहता, शौकत अली, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह, जगरन्नाथ प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद यादव, मशरुर आलम, प्रो अरविंद कुमार, सतीश शर्मा, द्वारिका प्रसाद, टुटु खान, अनिता सिन्हा, अब्दुल कादिर, कुंडल वर्मा, रफी अहमद खन, राम लखन स्वर्णकार, अमजद हसन, प्रभात राउत, रौशन पटेल, सुलतान अहमद, राघवेंद्र प्रसाद यादव, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.