10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने में एक बार छात्रों से मिलें वीसी : युवा शक्ति

बोधगया: छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति को महीने में एक बार विद्यार्थियों के साथ बैठक करने की मांग की गयी है. रविवार को एमयू में सीनेट की बैठक के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद कुलपति से बातचीत में युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने यह मांग […]

बोधगया: छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति को महीने में एक बार विद्यार्थियों के साथ बैठक करने की मांग की गयी है. रविवार को एमयू में सीनेट की बैठक के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद कुलपति से बातचीत में युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने यह मांग की.

भवानी सिंह ने एमयू के एकेडमिक कैलेंडर को लागू कराने व 75 प्रतिशत उपस्थिति को पूरा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगाने की भी मांग की. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष ने सीनेट सदस्यों के सामने कहा कि एमयू सहित विभिन्न कॉलेजों में सुनिश्चित कराया जाये कि शिक्षक व कर्मचारी निर्धारित समय पर आयें. इससे पठन-पाठन पटरी पर आ जायेगी. इस पर कुलपति ने महीने में एक बार बैठक करने की बात कही व एकेडमिक कैलेंडर को पूर्व से ही लागू होना बताया. 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर वीसी ने कहा कि यह तो छात्र-छात्राओं को सोचना चाहिए कि वे कितने दिन पढ़ाई करेंगे. एमयू प्रशासन अगर यह लागू कर दे, तो अधिकतर छात्र-छात्राओं के फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे.

लाठीचार्ज में घायल हुए कार्यकर्ता

युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सीनेट की बैठक के दौरान हुए लाठीचार्ज में कई छात्र व युवा शक्ति कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये. उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज में जिला महासचिव प्रिंस कुमार, एमयू अध्यक्ष अंजय कुमार, गौतम सिंह, ओम यादव, भोला यादव, मंटू सिंह व अन्य कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. एमयू महासचिव आयुष व सचिव रोशन के हाथ फ्रैर हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें