9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज में मुखबिर बता कर नक्सलियों ने पांच को पीटा

इमामगंज (गया): भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारबंद दस्ते के करीब 90 सदस्यों ने शुक्रवार की रात लुटुआ पुलिस कैंप के पास बेलवाटांड में धावा बोल कर मुनारिक यादव नामक एक 60 वर्षीय वृद्ध को अगवा कर लिया. रात में ही सभी लुटुआ पहुंचे और जन अदालत लगायी. इसमें माओवादियों ने मुनारिक यादव सहित पांच ग्रामीणों को […]

इमामगंज (गया): भाकपा-माओवादी संगठन के हथियारबंद दस्ते के करीब 90 सदस्यों ने शुक्रवार की रात लुटुआ पुलिस कैंप के पास बेलवाटांड में धावा बोल कर मुनारिक यादव नामक एक 60 वर्षीय वृद्ध को अगवा कर लिया. रात में ही सभी लुटुआ पहुंचे और जन अदालत लगायी. इसमें माओवादियों ने मुनारिक यादव सहित पांच ग्रामीणों को मारा-पीटा. पिटाई से मुनारिक यादव को गंभीर चोटें आयी हैं.

बाद में माओवादी गांववालों को धमकी देकर निकल गये. लोगों ने भय से लुटुआ कैंप की पुलिस को सूचना नहीं दी. गांववालों ने इमामगंज में मुखबिर मुनारिक यादव को इमामगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. उनकी स्थिति में सुधार होता नहीं देख डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला है कि पिटाई के दौरान माओवादी टीम का नेतृत्व कर रहे एक नक्सली ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि वे पुलिस की दलाली व मुखबिरी कर रहे हैं. लुटुआ पुलिस कैंप में इस गांव के कई लोगों को आते-जाते देखा गया है. उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि वे पुलिस कैंप में जाना बंद करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

जमीन के विवाद को लेकर पीटा. घायल मुनारिक यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात वह बेलवाटांड स्थित अपने घर के पास बैठे थे. इसी दौरान करीब 90 माओवादी वहां आये और गाली-गलौज करते हुए उन्हें लुटुआ ले गये. वहां उन्होंने मारा-पीटा और सुधर जाने की बात कही. उन्होंने जान मारने की धमकी भी दी. मुनारिक के बेटे बबन यादव ने बताया कि विगत 10 वर्षो से जमीन को लेकर उनके पड़ोसी अरविंद यादव, बरत यादव, रामस्वरूप यादव व लालदेव यादव के साथ विवाद है. इसी विवाद में कुछ लोगों के इशारे पर माओवादियों ने उनके पिता की पिटाई की. इमामगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि जानलेवा हमला करने का आरोप लगा कर 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें