मोबाइल फोन से बातचीत करने की एक्टिंग करते हुए संदीप ने मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोल दिया. उसके क्रियाकलाप से वहां मौजूद एक व्यक्ति को कुछ शक हुआ. जब संदीप मोटरसाइकिल ले जाने लगा, तो देखनेवाले ने शोर मचाया.
इस पर वहां मौजूद एसपीओ व अन्य लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस का सूचना दे दी. युवक से पूछताछ की जा रही है. साथ ही, पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कितनी मोटरसाइकिलें चुरायी हैं और उन्हें कहां व कितने में बेचा है. इस मामले में बाइक मालिक राजेश कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उधर, विगत रविवार को रामपुर थाने के सर्किट हाउस के पास स्थित लाल पैथोलैब व शास्त्रीनगर के रोड नंबर-दो स्थित एक क्लिनिक के पास से साइकिलें की चोरी करते दो युवकों को पकड़ा गया था.