गया: बिजली संकट को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम हमेशा बिजली में सुधार लाने की बात करते हैं और किसानों को आठ घंटे बिजली देने की बात कहते है, लेकिन बिजली की स्थिति यह है कि लोगों को पानी नहीं रहने के कारण शौच जाने के लिए भी सोचना पड़ता है.
शहर में बिजली आपूर्ति चरमराने के कारण पानी की किल्लत हो गयी है. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव अजीत यादव, प्रदेश सचिव रंजन पासवान, प्रदेश संयुक्त सचिव (किसान प्रकोष्ठ) नरेश प्रसाद, प्रदेश सचिव (अति पिछड़ा) प्रमेंद्र ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, मनोज कुशवाहा, हेमराज कुशवाहा, अमित प्रकाश, रमेश ठाकुर, संजय कुमार, अजय कुमार आदि शामिल थे.