10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू में भी होगी योग की पढ़ाई

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में योग सहित कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू कराने पर अंतिम मुहर सीनेट की बैठक में लग जायेगी. 12 अप्रैल को निर्धारित सीनेट की बैठक में डिप्लोमा इन योगा साइंस के एक वर्षीय कोर्स के ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन को स्वीकृत किया जायेगा. इसके बाद उसे राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त करनी […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में योग सहित कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू कराने पर अंतिम मुहर सीनेट की बैठक में लग जायेगी. 12 अप्रैल को निर्धारित सीनेट की बैठक में डिप्लोमा इन योगा साइंस के एक वर्षीय कोर्स के ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन को स्वीकृत किया जायेगा. इसके बाद उसे राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त करनी होगी.

बीएड के तीन वर्षीय कोर्स के साथ ही अन्य वोकेशनल कोर्सो को भी शुरू कराने के लिए तैयार ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन पर सीनेट की अंतिम मुहर लगेगी. लगभग 30 वोकेशनल कोर्सो को शुरू कराने के लिए एमयू की एकेडमिक कौंसिल द्वारा निर्णय लिया जा चुका है. उन्हें अब सीनेट की सहमति का इंतजार है. एमयू की एकेडमिक कौंसिल द्वारा 26 अप्रैल 2014 से लेकर अब तक के लिए गये निर्णयों में विभिन्न वोकेशनल कोर्सो को शुरू कराने पर मुहर लगी हुई है.

कई पाठ्यक्रमों को मंजूरी
मगध विश्वविद्यालय कैंपस व विभिन्न कॉलेजों में चल रहे कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई-लिखाई की स्वीकृति राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त है. लगभग 30 से ज्यादा वोकेशनल कोर्सो में छात्र-छात्रएं पढ़ाई कर रहे हैं. कई पाठ्यक्रमों में पढ़ाई-लिखाई का काम स्वीकृति की प्रत्याशा में ठप है. अब एकेडमिक कौंसिल के बाद सीनेट की स्वीकृति के लिए बीएड का तीन वर्षीय कोर्स के साथ ही बीएससी-बीएड, चार वर्षीय कोर्स बीएड-एमएड व अन्य के प्रस्ताव पारित किये जायेंगे और उसे राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेज दिया जायेगा. हालांकि, सीनेट की बैठक में संबंधन समिति सहित अन्य समितियों द्वारा लिये गये निर्णय पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें