Advertisement
छात्र राजद के एमयू अध्यक्ष बने संतोष
बोधगया : छात्र राजद की शुक्रवार को हुई बैठक में संतोष कुमार को मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष व शमशीर खान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया. विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर छात्र राजद के मगध प्रभारी विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले केन्या के गैरीसा विश्वविद्यालय पर चरमपंथियों द्वारा हमला […]
बोधगया : छात्र राजद की शुक्रवार को हुई बैठक में संतोष कुमार को मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष व शमशीर खान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर छात्र राजद के मगध प्रभारी विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले केन्या के गैरीसा विश्वविद्यालय पर चरमपंथियों द्वारा हमला कर सैकड़ों छात्रों के मारे जाने की निंदा की गयी. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर छात्र नेता सतीश कुमार ने देश में दोहरी शिक्षा नीति पर चर्चा की व केंद्र सरकार के रवैये को गरीब विरोधी बताया.
उन्होंने शिक्षा बजट को छह प्रतिशत किये जाने तक आंदोलन का आान किया. बैठक में केन्या में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार की शाम छह बजे गया चर्च से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर वसीम नैयर, सिकंदर यादव, संजीव शर्मा, रोहित कुमार, गौतम कुमार, धर्मेद्र कुमार, आरती कुमारी व निशा कुमारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement