बोधगया: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आठ सूत्री मांगों के साथ शुक्रवार को विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया व कुलपति को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों का कहना था कि विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गत छह अगस्त को भी प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया गया था.
पर, अब तक कुछ मामलों में ही सार्थक कदम उठाये गये. प्रदर्शन के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों का दल प्रशासकीय भवन पहुंचा. यहां डीएसडब्ल्यू सीताराम सिंह ने उनकी बातें सुनी.
इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रोफेसर नंदजी कुमार से मुलाकात की. वीसी ने उन्हें बताया कि सरकार के पास छात्र अनुदान से संबंधित कागजात भेजे जा चुके हैं. उन्होंने पद सृजित करने की मांग को लेकर विधिवत नियुक्त शिक्षकों का आवेदन जमा करने को कहा व इसके साथ कमीशन और रिज्यूलेशन की कॉपी भी संलग्न करने को कहा है. वीसी ने कहा कि शिक्षक प्रतिनिधि, जिनका चुनाव हो गया है, उसकी अधिसूचना जारी करने के लिए यूआर की सहमति जरूरी है.