गया: सरकार महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाओं को रोकें, वरना महिलाएं मां चंडी का रूप धारण कर इसके विरोध में सड़क पर उतर जायेंगी. यह बातें सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा व महिला ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि महिलाओं व मासूम बेटियों की चीख-पुकार से चारों तरफ हाहाकार मचा है. राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के बैनर तले प्रदेश की आधी आबादी तेजी से इसके खिलाफ गोलबंद हो रही हैं. इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
लड़कियों को दुर्गा दस्ता में भरती कराने का काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब नारी अत्याचार की घटनाएं सीमा को पार कर चुकी हैं. महिलाओं के धैर्य का बांध टूट रहा है. महिलाएं अब चुप नहीं बैठेंगी. इस मौके पर ब्रिगेड की प्रदेश सचिव टुनटुन देवी, सुनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.