14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद की महिला की गया में गला रेत हत्या

कोंच (गया): गया जिले के टिकारी अनुमंडल के आंती गांव में शुक्रवार की देर रात लालमुनि देवी नामक एक विधवा महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में विधवा के भाई उपेंद्र यादव की पत्नी सविता देवी ने आंती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सविता देवी ने विधवा के देवर […]

कोंच (गया): गया जिले के टिकारी अनुमंडल के आंती गांव में शुक्रवार की देर रात लालमुनि देवी नामक एक विधवा महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में विधवा के भाई उपेंद्र यादव की पत्नी सविता देवी ने आंती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सविता देवी ने विधवा के देवर व भांजा सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. देवर औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के चबुरा गांव का रहनेवाला है.

अन्य आरोपित भी औरंगाबाद जिले के ही रहनेवाले हैं. हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि लालमुनि देवी की शादी औरंगाबाद जिले के चबुरा गांव के सत्येंद्र यादव से हुई थी. लेकिन, शादी के पांच वर्ष बाद उनके पति की मौत हो गयी. इसके बाद वह अपने मायके यानी आंती में रहने लगीं. उन्हें ससुराल में बंटवारे में 22 बिगहा जमीन मिली थी. लालमुनि देवी के मायकेवालों का आरोप है कि उनका देवर खुद के नाम से जमीन लिखाने के लिए उन पर दबाव डालता रहता था. इसी सिलसिले में शुक्रवार की रात देवर व भांजा सहित पांच लोग आंती आये और रात में उनके घर ठहरे. उन्हीं लोगों ने देर रात मौका पाकर गला रेत कर लालमुनि देवी की हत्या कर दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की सुबह आंती थाने की पुलिस ने रफीगंज थाने की पुलिस के सहयोग से उनके ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन, सभी आरोपित फरार थे. गया व औरंगाबाद जिले की पुलिस आपसी समन्वय बना कर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें