इनमें दोनों अज्ञात युवकों को महिला व उसके मायकेवाले नहीं पहचानते थे. इस मामले की छानबीन में जुटे पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि महिला की हत्या के पीछे का कारण उसका 22 बीघा खेत है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद किन लोगों व परिवारों को सीधा फायदा होता है. पुलिस को नामजद आरोपितों के अलावा महिला के कुछ दूसरे रिश्तेदारों पर भी शक हो रहा है. पुलिस ने उन रिश्तेदारों की भी सूची बनायी है और उसी के आधार पर हत्याकांड के खुलासे की कोशिश हो रही है.
Advertisement
आंती में विधवा की हत्या, आरोप के घेरे में रिश्तेदार
गया: आंती गांव स्थित अपने मायके में रहनेवाली महिला लालमुनि देवी (विधवा) के 22 बीघा खेत के लिए हत्या कर दी गयी. हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. महिला के भाई सत्येंद्र यादव की पत्नी सविता देवी ने उसके देवर व भांजा समेत पांच लोगों को […]
गया: आंती गांव स्थित अपने मायके में रहनेवाली महिला लालमुनि देवी (विधवा) के 22 बीघा खेत के लिए हत्या कर दी गयी. हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. महिला के भाई सत्येंद्र यादव की पत्नी सविता देवी ने उसके देवर व भांजा समेत पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हत्या की नीयत से आया था देवर! : सविता ने बताया है कि उसकी ननद की हत्या करने की नीयत से ही उनके देवर व भांजा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आंती आये थे. रात होने का हवाला देते हुए देवर उसके घर में ठहर गया. रात में सविता व ननद लालमुनि एक साथ सोयी थीं. एक कमरे में ननद का देवर, भांजा व उसके साथी सोये थे. सविता के पति घर के बरामदे में सोये थे. देर रात करीब एक बजे बारिश शुरू हो गयी. घर के बाहर गोइठा रखा था. पानी से बचाने के लिए वह व उनका परिवार गोइठा को घर के अंदर रखने लगे. इस दौरान घर के पास अकेला पाकर लालमुनि के देवर, भांजे व उनके साथियों ने कथित तौर पर उसकी गर्दन रेत डाली. लालमुनि के शोर पर हमलावर भाग गये. घर के लोग जब कमरे में पहुंचे, तो देखे कि लालमुनि खून से लथपथ छटपटा रही थी. उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement