महाविद्यालय के निदेशक डॉ विनय कुमार ने दीप जला कर समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के संबंध में बताया कि शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्य अतिथि डॉ पांडेय ने योग शिक्षा पर बल देते हुए बल देते हुए कहा कि बच्चों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शिक्षक महान कर्तव्य है. वहीं, सासाराम के डीआइइटी के सहायक प्रो डॉ कुमार ने नैतिकता पर बल देते हुए कहा कि एक शिक्षक ही समाज का दर्पण है जो समाज को एक नयी दिशा दे सकता है.
अन्य वक्ताओं में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामाश्रय चौहान ने कहा कि शिक्षकों के विचार व अभिव्यक्ति में सकारात्मक परिवर्तन लाने की जरूरत है. इस अवसर पर धनंजय कुमार सिंह, शिव वच्चन सिंह यादव, अमरेंद्र सिंह, प्रह्वाद सिंह यादव, करुणा कुमारी, नीलम कुमारी, रीना कुमारी आदि ने स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहने की बात कही.