17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर पानी जीवन संभव नहीं

गया: विश्व जल दिवस पर रविवार को जिला स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी), प्रगति ग्रामीण विकास समिति व वाटर एड के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय से रेडक्रॉस भवन तक रैली निकाली गयी. इसके बाद रेडक्रॉस भवन में कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शौचालय बनवाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया […]

गया: विश्व जल दिवस पर रविवार को जिला स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी), प्रगति ग्रामीण विकास समिति व वाटर एड के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय से रेडक्रॉस भवन तक रैली निकाली गयी. इसके बाद रेडक्रॉस भवन में कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शौचालय बनवाने पर जोर दिया.

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत 12,000 रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिये जा रहे हैं. श्री अग्रवाल ने खुले में शौच की कईं बुराइयों का भी जिक्र किया. उन्होंने जल संरक्षण कर प्रकृति को संतुलित रखने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है. इसके बगैर जीवन संभव नहीं. मनुष्य, जीव-जंतु, पशु-पक्षी व पेड़-पौधे सभी को पानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी के लिए कई राज्य आमने-सामने हैं. उनके बीच विवाद है. कई राज्यों में शहरों से ज्यादा गांवों की स्थिति खराब है. लोग स्वार्थवश आहर, पोखर व तालाब भर कर घर बनाते जा रहे हैं.

वे पानी की महत्ता को दरकिनार कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाली फतेहपुर की तीन महिलाओं गीता देवी, जगिया देवी व भौला देवी को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में फतेहपुर कन्या हाइस्कूल की छात्रओं ने ‘पानी हइ जिनगी के आधार हो भइया..’ व प्रगति ग्रामीण विकास समिति की सांस्कृतिक टोली ने ‘हमर भइया जी, हमर बहना जी, हमर भइया जी व बतिया जे बोले कि जियरा में अमृत घोले..’ गीत से लोगों को पानी, शौचालय व स्वच्छता के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में उपस्थित पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम ने पानी की शुद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पानी में कई घुलनशील तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदेह हैं. पानी में आर्सेनिक व फ्लोराइड की अधिकता शरीर के लिए घातक होती है. निगम के जल पर्षद के पूर्व कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह ने भी जल की महत्ता के बारे में लोगों को बताया.

उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रदीप प्रियदर्शी ने किया. कार्यक्रम में समिति के बेलागंज के प्रखंड समन्वयक रमेश कुमार, वजीरगंज के आशुतोष कुमार, शेरघाटी के अनिल कुमार व डोभी के प्रखंड समन्वयक उपेंद्र कुमार मौजूद थे. इस मौके पर समिति के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर शौचालय की महत्ता व साफ-सफाई को समझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें