बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा विभाग के राधाकृष्ण सभागार में बिहार दिवस पर रविवार को ‘बदलता बिहार: शैक्षणिक परिदृश्य में’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस दौरान अध्यक्षीय भाषण में कुलपति (डॉ) एम इश्तियाक ने उपस्थित लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी और बिहार को भारत से बाहर देश का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि बिहारी कर्मठ व ईमानदार होते हैं. इनकी प्रतिभा इनकी सफलता की कुंजी है. उन्होंने बिहार की तरक्की व उत्थान के लिए कई सुझाव दिये.
राज्य में व्याप्त अनुशासनहीनता को दूर करना व सुशासन की स्थापना पर भी जोर दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों को एक उत्तम शैक्षणिक वातावरण देने का भी आश्वासन दिया और छात्रों के हित के लिए हर उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया. कई अन्य वक्ताओं ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया. मंच का संचालन धनंजय कुमार ने की. स्वागत भाषण सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने किया.