11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन सूचना केंद्र अधिकारी ने बीपीएससी में मारी बाजी

गया: फतेहपुर प्रखंड के नीमी गांव निवासी व पर्यटन सूचना केंद्र के प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बीपीएससी द्वारा आयोजित 53 वीं से 56 वीं प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की. वह ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर काम करेंगे. राजेश ने मैट्रिक की परीक्षा राजकीयकृत उच्च विद्यालय, नवीनगर से तथा इंटर व स्नातक […]

गया: फतेहपुर प्रखंड के नीमी गांव निवासी व पर्यटन सूचना केंद्र के प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बीपीएससी द्वारा आयोजित 53 वीं से 56 वीं प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की. वह ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर काम करेंगे. राजेश ने मैट्रिक की परीक्षा राजकीयकृत उच्च विद्यालय, नवीनगर से तथा इंटर व स्नातक जगजीवन कॉलेज, गया से किया.

एमए की डिग्री गया कॉलेज से प्राप्त की थी. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा ट्रांसलेशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट इग्‍नू, एमबीए इग्‍नू में अध्ययनरत हैं. उन्होंने बताया कि बीपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया. इससे पहले राजेश कुमार दिनकर हाइस्कूल, सिउर में शिक्षक नियुक्त हुए थे. इसके बाद रोजगार पंचायत सेवक, सहायक डीआरडीए, सहायक स्टेशन मास्टर, महेंद्रु पटना, अंगरेजी अनुदेशक आइटीआइ के पद भी काम कर चुके हैं.

दिनकर के पिता बिहारी रविदास व माता कोसमी देवी को अपने बेटे पर गर्व है. उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण पिता ने इंटर में विज्ञान विषय में नामांकन से मना कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें