Advertisement
चोर पकड़ना ही गुनाह, पकड़नेवाले पर ही कार्रवाई!
गया : डीएम ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान सुबोध शर्मा को ड्यूटी निभानी महंगी पड़ गयी. वर्ष 2011 में साइकिल चोर को पकड़ने के बाद सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी में कोर्ट में गवाही नहीं देने के मामले में 14 मार्च की रात हवालात की सजा काटनी पड़ी. 15 मार्च को रामपुर […]
गया : डीएम ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान सुबोध शर्मा को ड्यूटी निभानी महंगी पड़ गयी. वर्ष 2011 में साइकिल चोर को पकड़ने के बाद सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी में कोर्ट में गवाही नहीं देने के मामले में 14 मार्च की रात हवालात की सजा काटनी पड़ी.
15 मार्च को रामपुर थाने की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, तब जाकर उसे जमानत मिली. इधर, पीड़ित (रामपुर थाना के पुलिस लाइंस के रहनेवाले) होमगार्ड ने गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल व सिटी एसपी राकेश कुमार से अपनी व्यथा सुनायी व रामपुर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता व सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार की शिकायत की. होमगार्ड ने सिटी एसपी को बताया कि 2011 में समाहरणालय की गेट के पास से साइकिल की चोरी करते एक युवक को पकड़ कर सिविल लाइंस थाने को सौंपा था.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, उक्त मामले में न तो कोर्ट में गवाही देने की नोटिस नहीं मिली व न ही सिविल लाइंस व रामपुर थाने की पुलिस ने किसी प्रकार की सूचना दी. 14 मार्च की रात रामपुर थाने की पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. होमगार्ड की शिकायत सुनने के बाद सिटी एसपी ने बताया कि कोर्ट से वारंट इश्यू होने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.
अगर कोर्ट से भेजी गयी नोटिस उन्हें नहीं मिली थी, तो वह संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेंगे. इधर, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि साइकिल चोरी का मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था. कोर्ट में गवाही नहीं देने पर होमगार्ड के विरुद्ध वारंट इश्यू हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement