प्राचार्य डॉ मोहम्मद हादिक ने बताया कि कॉलेज कैंपस में स्नातक पार्ट वन, बीबीए, बीसीए, बीबीएम व लॉ की पढ़ाई सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 10 बजे से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट टू के छात्र-छात्रओं का फॉर्म भरने का काम भी चलता रहेगा.
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा का सेंटर होने के बाद भी होगी पढ़ाई
गया: बिहार माध्यमिक बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा को लेकर गया के विभिन्न कॉलेजों, प्लस टू व हाइस्कूलों में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा के दौरान कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो, इसके लिए अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज के प्रिंसिपल ने परीक्षा शुरू होने से पहले क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है. प्राचार्य डॉ मोहम्मद हादिक […]
गया: बिहार माध्यमिक बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा को लेकर गया के विभिन्न कॉलेजों, प्लस टू व हाइस्कूलों में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा के दौरान कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो, इसके लिए अनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज के प्रिंसिपल ने परीक्षा शुरू होने से पहले क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है.
गया कॉलेज में क्लास सस्पेंड
शहर का सबसे बड़ा गया कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान पढ़ाई-लिखाई बंद कर दी गयी है. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर शमसुल इसलाम ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान साढ़े नौ बजे से इंट्रेंस शुरू होगा. ऐसे में क्लास चलाने में दिक्कत होगी. इस वजह से क्लासेज सस्पेंड कर दिये गये हैं. परीक्षा की समाप्ति के बाद ही क्लास शुरू किये जायेंगे. इधर, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि उनके कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा के लिए सेंटर नहीं बनाया गया है, इसीलिए पढ़ाई-लिखाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement