14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान बेचना बना परेशानी का सबब

घंटों इंतजार के बाद उतारा जा सका धानफोटो-1वारिसलीगंज. प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने में परेशानी हो रही है. सोमवार को कई किसान एसएफसी के निर्देशानुसार दर्जनों ट्रैक्टरों पर धान लाद कर प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम पर लाये. परंतु, वहां कोई सरकारी कर्मचारी उपस्थिति नहीं था. इसके कारण किसानों को घंटों इंतजार […]

घंटों इंतजार के बाद उतारा जा सका धानफोटो-1वारिसलीगंज. प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने में परेशानी हो रही है. सोमवार को कई किसान एसएफसी के निर्देशानुसार दर्जनों ट्रैक्टरों पर धान लाद कर प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम पर लाये. परंतु, वहां कोई सरकारी कर्मचारी उपस्थिति नहीं था. इसके कारण किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा. किसानों ने एसडीएम सहित सभी वरीय पदाधिकारियों से फोन पर बात की. भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष अल्हा बहादुर सिंह ने बीडीओ को भी समस्या से अवगत कराया. काफी फजीहत के बाद बीडीओ दीपक कुमार कौशिक के निर्देश पर सांबे गांव के संजय सिंह, रामनंदन सिंह, श्याम सुंदर सिंह, माफी के मोहन सिंह, सिमरी के नरेश सिंह, भागीरथ प्रसाद, बलवापर के अजीत कुमार का धान महारानी राइस मिल महरथ भेज कर उतरवाया गया. बिक्री में परेशानी के कारण किसान अपनी उपज को औने-पौने दाम पर व्यापारियों को हाथों बेचने को मजबूर हैं. जबकि , उसी धान को सक्रिय बिचौलिये क्रय केंद्र पर बेच कर सरकार द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं. क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ कृष्णकांत सिंह कहते हैं कि बिचौलिया क्षेत्र के किसानों को आगे कर धान बेचते हैं. ऐसे में रोक लगाने में परेशानी है. कारण चाहे जो भी रही हो सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ किसानों की जगह बिचौलिया की जेब में जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें