उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी लगन से करने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची व्याप्त खामियों को दूर करें. मतदाता सूची में मतदाता का आधार कार्ड नंबर अंकित करें. सभी मतदाताओं का आधार कार्ड भी बनाएं. बीडीओ आधार कार्ड की समीक्षा करें. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान की खरीदारी मामले में समय से किसानों का भुगतान किया जाय. खरीदे गये धान को रखने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाय. धान अधिप्राप्ति कार्य में पूरी तरह से सावधानी बरतें. साथ ही फर्जी किसानों से धान की खरीदारी नहीं हो.
पैक्स द्वारा की गई धान अधिप्राप्ति की नियमित जांच एसडीओ करे. डीएम ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की लगातार मॉनीटरिंग करने के कारण अब उसमें प्रगति दिखने लगी है. हर अधिकारी योजनाओं की समीक्षा करते रहें. कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.