गया. जीतनराम मांझी सरकार द्वारा लिये गये जन पक्षीय फैसले निरस्त करने के विरोध में भाकपा-माले ने सोमवार को टावर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इससे पहले राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष स्थित आंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला, जो जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा.
पुतला फूंकने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. पहले उन्होंने मुख्यमंत्री की कुरसी जीतन राम मांझी को सौंपी.
फिर अपमानित कर उन्हें सत्ता से हटाया. होली के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हद पार कर मांझी सरकार द्वारा लिये गये सभी जन पक्षीय फैसले को रद्द कर दिया, जो काफी निंदनीय है. उन्होंने मांझी सरकार द्वारा लिये गये सभी जन पक्षीय फैसले को लागू करने की मांग की. जुलूस का नेतृत्व ऐपवा की जिला नेत्री रीता वर्णवाल, आनंद कुमार, नवल किशोर यादव, अरविंद तांती, विलास मांझी, राजकुमार प्रसाद, कामता प्रसाद विंद व सुदामा राम आदि ने संयुक्त रूप से किया.