प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है. शेरघाटी अनुमंडल में नौ प्रखंड हैं. डोभी प्रखंड को छोड़ कर शेष प्रखंडों के एक बड़े भू-भाग पर वन व पहाड़ हैं. वन व पहाड़ी क्षेत्रों में प्रचुर मात्र में खनिज पाये जाते हैं. बड़े मात्र में इन खनिजों का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है.
Advertisement
शेरघाटी में खनिजों का अवैध खनन !
शेरघाटी: शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनिजों का उत्खनन किये जाने से पर्यावरण के साथ-साथ सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है़ ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रख करसड़क निर्माण में उपयोग किये जाने वाले मोरम (लाल मिट्टी) की भी खुदाई की जा रही है़. प्रशासनिक अधिकारियों […]
शेरघाटी: शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनिजों का उत्खनन किये जाने से पर्यावरण के साथ-साथ सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है़ ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रख करसड़क निर्माण में उपयोग किये जाने वाले मोरम (लाल मिट्टी) की भी खुदाई की जा रही है़.
पहाड़ों से निकलने वाले मोरम का प्रयोग में क्षेत्र के गांवों में बनायी जा रहीं सड़कों में किया जा रहा है. ठेकेदारों द्वारा किसी आपूर्तिकर्ता से मोरम लेने के बजाय खुद की देखरेख में ही इसका खनन कार्य किया जा रहा है. इस तरह सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लग रहा है. स्थानीय लोग इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को मौखिक रूप से दी जाती रही है. लेकिन, हर बार सूचना को अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है. जानकारी के अनुसार, इन दिनों शेरघाटी प्रखंड के नीमा गांव के समीप सगहा पहाड़ी की तलहटी में वन विभाग की भूमि से बड़े पैमाने पर खनिजों का खनन हो रहा है. पहाड़ों से मोरम निकाल कर श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत बनायी जा रही सड़क में प्रयोग किया जाता है. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का दी गयी है, परंतु कार्रवाई नहीं होती है.
इधर, नाम न उजागर करने की शर्त क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि ठेकेदार बड़े रसूखदार व ऊंचे राजनीतिक पहुंच वाले होते हैं, जो शिकायतकर्ताओं के किसी न किसी फर्जी केस में फंसा कर आर्थिक व शारीरिक नुकसान भी पहुंचाया जाता है. शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न थानों में ठेकेदारों के खिलाफ ग्रामीणों ने रुपये मांगने की लिखित शिकायत भी की जा चुकी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. शिकायत सही मिलने पर श्रीरामपुर पंचायत में सड़क का निर्माण व सगहा पहाड़ी से अवैध खनन बंद कराया जायेगा. साथ ही, संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement