गया: बोधगया ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने कृषि कार्य के लिए न्यूनतम 12 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को विद्युत उप महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इसमें पांच सौ से अधिक किसान शामिल थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को कृषि कार्य के लिए न्यूनतम 12 घंटे बिजली देने का प्रावधान राज्य सरकार ने कर रखी है. लेकिन, बोधगया क्षेत्र में इसका उल्लंघन किया जा रहा है. इससे आक्रोशित किसानों ने विद्युत उप महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. किसान काफी उग्र थे. इसकी सूचना मिलने पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता संजीव कुमार व सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह वहां पहुंचे. इसके बाद किसानों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा.
इनमें कैंप लगा कर किसानों को नया कनेक्शन देने, कृषि कार्य के लिए नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, क्षतिग्रस्त तार व पोल बदलने, लंबे समय से कार्यरत स्थानीय कर्मचारियों को बोधगया से हटाने, पुराने औद्योगिक फीडर से लोड काट कर नये फीडर पर लोड बढ़ाने की मांग शामिल है. प्रदर्शन का नेतृत्व कृष्णदेव यादव, भोला प्रसाद, राजेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार राय, राम वचन प्रसाद, विश्वनाथ यादव, विंदेश्वर यादव, द्वारिका यादव, कामता यादव आदि ने संयुक्त रूप से किया.