गया: टिकारी के पूर्व जिला पार्षद सुमंत कुमार को मगध प्रमंडल इंटक का महासचिव बनाया गया है. उनके मनोनयन की घोषणा इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल अध्यक्ष गोपाल लाल महतो ने की. श्री कुमार को महासचिव के साथ ही गया व अरवल जिले के संगठन की देखरेख का भी प्रभार सौंपा गया है.
उनके मनोनयन पर पूर्व मध्य रेल मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष व सचिव प्रकाश धवन, सुरेश यादव, बीएसएनएल के सचिव मनोज कुमार, एफसीआइ के लालू यादव, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अशोक कुमार, बैंक इंप्लाइज यूनियन सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष अखिलेश कुमार व इंटक सचिव अशोक सिंह ने स्वागत किया है. लोगों ने कहा है कि सुमंत कुमार के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी. साथ ही, इंटक से जुड़े सभी संगठनों के वर्करों को भी लाभ मिलेगा.