14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार करते पकड़े गये, तो जायेंगे जेल

गया: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गया में 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 24 हजार, 490 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से अपराह्न् दो बजे तक निर्धारित है. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय […]

गया: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गया में 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 24 हजार, 490 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से अपराह्न् दो बजे तक निर्धारित है. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

उन्होंने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से पूर्व तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्राइवेट वीक्षकों को परीक्षा कार्य में नहीं लगाया जाये. उन्होंने कहा कि मुन्नाभाइयों पर कड़ी नजर रहे और पकड़े जाने पर उन्हें सीधे जेल भेजा जाये. उन्होंने कहा कि वीडियोग्राफी की व्यवस्था करना व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए सहायक लेखक का इंतजाम करना केंद्राधीक्षकों की जिम्मेवारी होगी. सहायक लेखक की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट से अधिक नहीं होनी चाहिए.

परीक्षार्थियों की बॉडी सर्च
डीएम ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों का परीक्षा शुरू होने से पहले तलाशी ली जायेगी. महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल व उड़नदस्ता दल भी रहेंगे.
होगी वीडियोग्राफी भी
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. मोबाइल, कैलकुलेटर व ब्लूटूथ वजिर्त रहेगा. किसी परीक्षार्थी की जगह पर दूसरे व्यक्ति के पकड़े जाने पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें