गया: जयपुर से बिहार के 39 बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से रविवार को गया लाया गया. इन बच्चों से जयपुर में चूड़ी फैक्टरी में काम लिया जाता था. बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है.
इन्हें काउंसेलिंग के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा. बच्चों में गया के 18, सीतामढ़ी के छह, जहानाबाद के छह, वैशाली के दो, मधुबनी के चार, दरभंगा के दो व समस्तीपुर का एक बच्चा शामिल है.
इन बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर रविवार को हाजीपुर के श्रम अधीक्षक एके श्रीवास्तव, हाजीपुर सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सीबीपी सिंह व दरभंगा सदर के अशोक कुमार सिन्हा गया जंकशन लेकर पहुंचे और इसके बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा.
बाल-श्रमिकों के गया लाये जाने की सूचना पर गया के उप श्रमायुक्त शैलेंद्र कुमार झा व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा, चाइल्ड लाइन पहुंचे. संस्था के संस्थापक दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को 24 बच्चों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. गौरतलब है कि 17 मार्च को भी जयपुर से 120 बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर गया लाया गया था.