बोधगया: बुद्ध जयंती के अवसर पर बोधगया में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रविवार को बीटीएमसी सभागार में बैठक हुई.
बैठक में जयंती के मौके पर महाबोधि मंदिर परिसर में शांति प्रार्थना सहित संघ दान के आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न बौद्ध मठों के प्रभारियों से यह भी आग्रह किया गया कि जयंती के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा भिक्षु व संबंधित देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं को शामिल किया जाये. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ राधाकृष्ण मिश्र, डॉ अरविंद कुमार सिंह, बर्मीज विहार के प्रभारी भंते ऊं न्यानिंदा, भंते चालिंदा, भिक्खु प्रज्ञादीप सहित अन्य बौद्ध मठों के प्रभारी शामिल हुए. गौरतलब है कि 25 मई को बुद्ध जयंती मनायी जायेगी. इसमें राज्यपाल डीवाइ पाटील के शामिल होने की संभावना है.