गया: पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की हत्या से फतेहपुरवासियों में भारी उबाल है. आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला व पाकिस्तानी झंडे को विरोध में जलाया गया.
कैंडल मार्च भी निकाला और श्रद्धांजलि दी. युवा शक्ति समिति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देर शाम को सरबजीत की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च फतेहपुर के विभिन्न मार्गो से घूमते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती झंडा चौक पर पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने झंडा चौक पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के पुतले व पाकिस्तानी झंडे को जलाया.
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा भी हुई. युवा शक्ति समिति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरबजीत की मौत के संबंध में पाकिस्तान को कठोर संदेश देने की मांग सरकार से की है. कैंडल मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आलोक कुमार ने किया.